चंडीगढ़:
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने रविवार को अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी। उनकी नई फिल्म 'वैदिक अवधारणाओं' पर आधारित होगी। उन्होंने कहा, फिल्म का नाम 'ऑनलाइन गुरुकुल' होगा।
यह वैदिक अवधारणाओं पर आधारित होगी, जो विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरित करेगी।' इससे पहले वह 'एमएसजी: द मैसेंजर' और इसका सीक्वल 'एमएसजी-2' बना चुके हैं।
'एमएसजी-2' के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया कि किसी फिल्म के शो रिलीज के बाद पांचवें हफ्ते में भी हाउसफुल रहे हों। डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान ने कहा कि डेरा प्रमुख ने आठ एशियाई रिकॉर्ड और तीन भारतीय रिकॉर्ड बनाए हैं।
इनमें से दो रिकॉर्ड 'एक सेल्फी में सबसे ज्यादा लोग' और 'किसी फिल्म के संगीत प्रस्तुत करने पर सबसे ज्यादा लोगों का एक साथ डांस करना' हैं।
यह वैदिक अवधारणाओं पर आधारित होगी, जो विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरित करेगी।' इससे पहले वह 'एमएसजी: द मैसेंजर' और इसका सीक्वल 'एमएसजी-2' बना चुके हैं।
'एमएसजी-2' के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया कि किसी फिल्म के शो रिलीज के बाद पांचवें हफ्ते में भी हाउसफुल रहे हों। डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान ने कहा कि डेरा प्रमुख ने आठ एशियाई रिकॉर्ड और तीन भारतीय रिकॉर्ड बनाए हैं।
इनमें से दो रिकॉर्ड 'एक सेल्फी में सबसे ज्यादा लोग' और 'किसी फिल्म के संगीत प्रस्तुत करने पर सबसे ज्यादा लोगों का एक साथ डांस करना' हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेरा सच्चा सौदा, गुरमीत राम रहीम सिंह, फिल्म, वैदिक अवधारणा, ऑनलाइन गुरुकुल, MSG, Dera Sacha Sauda, Film, Gurmeet Ram Rahim Singh