
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉकटेल' थी डायना पहली फिल्म
अभय देओल भी वापसी कर रहें हैं
इरोज के साथ आनंद की यह तीसरी फिल्म है

फिल्म 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता के बाद इरोज के साथ आनंद एल. राय की 'हैप्पी भाग जाएगी' तीसरी फिल्म है। बता दें, डायना 2005 से मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थीं।

डायना भारत के शीर्ष डिजाइनरों में से कई के लिए रैंप पर चलीं और प्रमुख ब्रांडों का विज्ञापन करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना सफल करियर बनाया।

डायना की पहली फिल्म हास्य प्रेम कहानी 'कॉकटेल' थी, जिसमें डायना के अलावा एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी थीं।

देखें कुछ तस्वीरें-



(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डायना पेंटी, फिल्म, हैप्पी भाग जाएगी, अभय देओल, तस्वीरें, Diana Penty, Film, Happy Bhaag Jayegi, Abhay Deol, Photos