विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

मुझे दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए 'जिंदगी' को धन्यवाद : अदनान

मुझे दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए 'जिंदगी' को धन्यवाद : अदनान
नई दिल्ली: पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने पाकिस्तान के धारावाहिकों का भारत में प्रसारण के लिए हिंदी मनोरंजन चैनल 'जिंदगी' का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे उनके प्रशंसकों की संख्या में बढ़ोतरी में मदद मिली और उनका धारावाहिक महाद्वीपों तथा विभिन्न शहरों तक पहुंचा।

अदनान ने कहा, 'भारत में अपने धारावाहिकों के प्रसारण के लिए मैं 'जिंदगी चैनल' का शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि प्रशंसकों की जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिल रही है, वह बेहद अद्भुत है।'

अदनान ने एक बयान में कहा, 'पहले जब में विदेश जाता था, तो मुझे केवल पाकिस्तान के लोग ही पहचानते थे। लेकिन हाल में जब मैं दुबई गया, तो अलग-अलग देशों के अपने प्रशंसकों को एक साथ देखा। भारतीय लोग मेरे पास आ रहे थे और मुझसे ऑटोग्राफ मांग रहे थे, जिससे मुझे बेहद अच्छा लगा।'

जिंदगी चैनल पर अपने शो 'मेरे कातिल मेरे दिलदार', 'कैसी ये कयामत' तथा 'रुसवाइयां' जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय से अदनान ने भारतीय दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने इसके लिए चैनल का आभार जताया।

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने के लिए एक मंच मुहैया कराने और दोनों देशों के लोगों को नजदीक लाने के लिए मैं जिंदगी चैनल का आभार व्यक्त करता हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अदनान सिद्दीकी, धारावाहिक, जिंदगी, Adnan Siddiqui, Zindagi, Countries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com