विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

काम व परिवार को मिक्स नहीं करतीं अदिति राव हैदरी

काम व परिवार को मिक्स नहीं करतीं अदिति राव हैदरी
मुंबई: फिल्मकार किरण राव की रिश्ते की बहन अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या दर्शकों को कभी वह किरण के निर्देशन की फिल्म में नजर आएंगी? अदिति ने कहा, 'मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। वह दिलचस्प, निडर और बुद्धिमान निर्देशक हैं। मैं एक व्यक्ति के रूप में हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हूं, लेकिन मैं काम और परिवार को आपस में मिक्स नहीं करती।'
 

क्या आप किरण के अभिनेता पति आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं पसंद करूंगी, लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां आप खुद को साबित करते हैं और अपना रास्ता खुद बनाते हैं।'
 

अदिति फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'वजीर' की रिलीज को लेकर कमर कस रही हैं। इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं बता नहीं सकती कि अपने पसंदीदा लोगों के साथ काम करने में कितना आनंद मिलता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदिति राव हैदरी, बॉलीवुड, वजीर, किरण राव, परिवार, Aditi Rao Hydari, Bollywood, Wazir, Kiran Rao, Family
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com