विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

अभिनेत्री होने का मतलब सिर्फ सुंदर चेहरा नहीं : चित्रांगदा

अभिनेत्री होने का मतलब सिर्फ सुंदर चेहरा नहीं : चित्रांगदा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चित्रांगदा ने कहा, भारतीय सिनेमा ने हाल के वर्षों में काफी तरक्की की है और अभिनेत्रियों की भूमिका में भी काफी बदलाव आए हैं। अब वे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सुंदर चेहरा मात्र नहीं हैं...
मुंबई: अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मानना है कि हिन्दी फिल्म जगत में अब अभिनेत्रियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि अब अभिनेत्री होने का मतलब पर्दे पर सिर्फ सुंदर चेहरे का दिखाई देना नहीं है।

चित्रांगदा ने कहा, भारतीय सिनेमा ने हाल के वर्षों में काफी तरक्की की है और अभिनेत्रियों की भूमिका में भी काफी बदलाव आए हैं। अब वे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सुंदर चेहरा मात्र नहीं हैं, अब वे भी अभिनय में काफी आगे जा रही हैं और उनमें काफी संभावनाएं है।

चित्रांगदा ने फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'ये साली जिंदगी' जैसी समानांतर फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले वर्षों में 'देसी ब्वॉयज' और 'आई, मी और मैं' से उन्होंने व्यवसायिक फिल्मों में भी कदम रखा है।

उन्होंने कहा, मैंने अब तक अलग-अलग तरह की भूमिकाएं की हैं और आगे भी नई-नई भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना चाहती हूं, जिससे एक अभिनेत्री के रूप में मुझमें निखार आए। चित्रांगदा ने कहा कि वह फिलहाल एक फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। हालांकि उन्होंने फिल्म के बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चित्रांगदा सिंह, चित्रांगदा सिंह की फिल्में, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, आई मी और मैं, Chitrangada Singh, Hazaaron Khwaishen Aisi, I Me Aur Main