
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चित्रांगदा ने कहा, भारतीय सिनेमा ने हाल के वर्षों में काफी तरक्की की है और अभिनेत्रियों की भूमिका में भी काफी बदलाव आए हैं। अब वे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सुंदर चेहरा मात्र नहीं हैं...
चित्रांगदा ने कहा, भारतीय सिनेमा ने हाल के वर्षों में काफी तरक्की की है और अभिनेत्रियों की भूमिका में भी काफी बदलाव आए हैं। अब वे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सुंदर चेहरा मात्र नहीं हैं, अब वे भी अभिनय में काफी आगे जा रही हैं और उनमें काफी संभावनाएं है।
चित्रांगदा ने फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'ये साली जिंदगी' जैसी समानांतर फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले वर्षों में 'देसी ब्वॉयज' और 'आई, मी और मैं' से उन्होंने व्यवसायिक फिल्मों में भी कदम रखा है।
उन्होंने कहा, मैंने अब तक अलग-अलग तरह की भूमिकाएं की हैं और आगे भी नई-नई भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना चाहती हूं, जिससे एक अभिनेत्री के रूप में मुझमें निखार आए। चित्रांगदा ने कहा कि वह फिलहाल एक फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। हालांकि उन्होंने फिल्म के बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चित्रांगदा सिंह, चित्रांगदा सिंह की फिल्में, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, आई मी और मैं, Chitrangada Singh, Hazaaron Khwaishen Aisi, I Me Aur Main