विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

फराह खान की फिल्म में काम करने की अफवाह से 'नाखुश' हैं परिणीति चोपड़ा

फराह खान की फिल्म में काम करने की अफवाह से 'नाखुश' हैं परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस अफवाह से नाखुश हैं कि वह निर्देशक फराह खान की अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं।

ऐसी खबर थी कि 'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक एक महिला-केंद्रित फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट हो सकती हैं।

'शुद्ध देसी रोमांस' की अभिनेत्री अपना नाम हर एक फिल्म से जुड़ने से परेशान हो चुकी हैं। इससे पहले उनके बारे में ऐसी खबर थी कि वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में काम कर रही हैं।

परिणीति ने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं उदास हूं। आने वाली हर फिल्म से किसी न किसी तरह से मेरा नाम जोड़ दिया जाता है। मैं नहीं जानती ऐसा क्यों।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी वजह यह है कि मैं अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हूं और लोगों को लगता है यह वही फिल्म होगी, जिसमें वह काम कर रही होंगी। मैं इससे परेशान हो चुकी हूं। मैं चाहूंगी की लोग इंतजार करें और मुझे फिल्म की घोषणा करने दें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, फराह खान, अफवाह, Parineeti Chopra, Farah Khan, Rumor