लंदन:
ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड अभिनेत्री नटाली पोर्टमैन ने डियोर के एक विज्ञापन के लिए फोटोग्राफर मारियो सोरेंटी से निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाई हैं।
डेली मेल की खबरों के मुताबिक, हाल ही में बेंजामिन मिलीपीड से शादी करने वाली नटाली पोर्टमैन ने इस ब्रांड के नए 'डियोरस्किन न्यूड रेंज' के प्रचार के लिए ये निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाईं।
इनमें से एक तस्वीर में नटाली ने अपने चेहरे को बालों से ढक रखा है और अर्धनग्न अवस्था में एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के सामने बालों से अपने वक्षस्थल को ढककर खड़ी हुई हैं।
डेली मेल की खबरों के मुताबिक, हाल ही में बेंजामिन मिलीपीड से शादी करने वाली नटाली पोर्टमैन ने इस ब्रांड के नए 'डियोरस्किन न्यूड रेंज' के प्रचार के लिए ये निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाईं।
इनमें से एक तस्वीर में नटाली ने अपने चेहरे को बालों से ढक रखा है और अर्धनग्न अवस्था में एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के सामने बालों से अपने वक्षस्थल को ढककर खड़ी हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नटाली पोर्टमैन, डियोर का विज्ञापन, नटाली पोर्टमैन की नग्न तस्वीरें, Natalie Portman Nude Pictures, Natalie Portman Nude Photoshoot, Natalie Portman Bares All For Dior Ad