फाइल फोटो : जैकलीन फ़र्नांडिस
नई दिल्ली:
मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकीं जैकलीन फ़र्नांडिस अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब चर्चा है कि जैकलीन चैरिटी करने का मन बना रही हैं।
समाज सेवा के लिए वो अपनी कुछ फ़िल्मों के आउटफ़िट्स भी नीलाम करेंगी। इन आउटफ़िट्स में उनके कुछ पसंदीदा ड्रेसेज़ भी शामिल हैं। नीलामी से मिले पैसे जैकलीन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करेंगीं।
जो ड्रेसेज़ जैकलीन नीलाम कर रही हैं उसमें से कुछ आउटफ़िट्स उन्होंने फ़िल्म 'रेस 2' के गाने 'पार्टी ऑन माई माइंड' और 'किक' फ़िल्म के सॉन्ग 'हैंगओवर' में पहने हैं।
ख़बर है कि जैकलीन इन कपड़ों को ऑनलाइन नीलाम करेंगीं। वो जल्द ही सोशल मीडिया पर नीलामी की जानकारी देने वाली हैं। जैकलीन अपनी अगली फ़िल्म 'ब्रदर्स' की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
समाज सेवा के लिए वो अपनी कुछ फ़िल्मों के आउटफ़िट्स भी नीलाम करेंगी। इन आउटफ़िट्स में उनके कुछ पसंदीदा ड्रेसेज़ भी शामिल हैं। नीलामी से मिले पैसे जैकलीन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करेंगीं।
जो ड्रेसेज़ जैकलीन नीलाम कर रही हैं उसमें से कुछ आउटफ़िट्स उन्होंने फ़िल्म 'रेस 2' के गाने 'पार्टी ऑन माई माइंड' और 'किक' फ़िल्म के सॉन्ग 'हैंगओवर' में पहने हैं।
ख़बर है कि जैकलीन इन कपड़ों को ऑनलाइन नीलाम करेंगीं। वो जल्द ही सोशल मीडिया पर नीलामी की जानकारी देने वाली हैं। जैकलीन अपनी अगली फ़िल्म 'ब्रदर्स' की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जैकलीन फ़र्नांडिस, चैरिटी, समाज सेवा, जैकलीन आउटफ़िट्स नीलाम, जैकलीन आउटफ़िट्स, सोशल मीडिया, Jacqueline Fernandez, Charity, Social Work, Jacqueline Fernandez Outfits, Social Media