मुंबई:
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'तमाशा' को सेंसर बोर्ड की तरफ़ से UA सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन उससे पहले इस फ़िल्म से 5 सीन को काटने के आदेश सेंसर बोर्ड ने दिए हैं।
दरअसल, इम्तियाज़ अली निर्देशित फ़िल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के कुछ चुम्बन दृश्य थे। इन सीन्स का क्लोज़अप शॉट लागया गया था। बताया जाता है कि इन्हीं चुम्बन दृश्यों पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हुई और ऐसे 5 दृश्यों को काटने के आदेश बोर्ड ने दिए। सेंसर बोर्ड ने इन दृश्यों को काटने की वजह बताई कि ये दृश्य यूनिवर्सल अक्सेप्टेंस के ख़िलाफ़ हैं।
आपको बता दें कि निर्देशक इम्तियाज अली ने रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉक स्टार' में भी कई चुम्बन के दृश्य डाले थे जो उस वक्त काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे थे। इस बार सेंसर बोर्ड ने ऐसे ही दृश्यों पर कैंची चला दी है। अब देखना दिलचस्प होगा की वो दृश्य कितने कटे हैं और कितने बचे हैं।
इन सबके बीच रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फ़िल्म के प्रचार में जुटे हैं, क्योंकि फ़िल्म 27 नवंबर को रिलीज़ होनी है।
दरअसल, इम्तियाज़ अली निर्देशित फ़िल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के कुछ चुम्बन दृश्य थे। इन सीन्स का क्लोज़अप शॉट लागया गया था। बताया जाता है कि इन्हीं चुम्बन दृश्यों पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हुई और ऐसे 5 दृश्यों को काटने के आदेश बोर्ड ने दिए। सेंसर बोर्ड ने इन दृश्यों को काटने की वजह बताई कि ये दृश्य यूनिवर्सल अक्सेप्टेंस के ख़िलाफ़ हैं।
आपको बता दें कि निर्देशक इम्तियाज अली ने रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉक स्टार' में भी कई चुम्बन के दृश्य डाले थे जो उस वक्त काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे थे। इस बार सेंसर बोर्ड ने ऐसे ही दृश्यों पर कैंची चला दी है। अब देखना दिलचस्प होगा की वो दृश्य कितने कटे हैं और कितने बचे हैं।
इन सबके बीच रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फ़िल्म के प्रचार में जुटे हैं, क्योंकि फ़िल्म 27 नवंबर को रिलीज़ होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, तमाशा, सेंसर बोर्ड, Ranbeer Kapoor, Deepika Padukone, Tamasha Film, Censor Board