विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

संजय दत्त एक महीने के पैरोल पर घर पहुंचे

फाइल फोटो

मुंबई:

अभिनेता संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल से पैरोल पर छूटे हैं। उन्हें एक महीने के लिए पैरोल पर घर जाने दिया गया है।

दरअसल, संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के खराब स्वास्थ्य के बाद पैरोल के लिए अपील की थी, हालांकि इस पर खूब विवाद भी हुआ, क्योंकि जिस दिन संजय को पैरोल देने का फैसला किया गया, उससे एक दिन पहले मान्यता दो फिल्मी पार्टियों में नजर आई थीं।

इससे पूर्व खबर आई थी कि मान्यता के यकृत में गांठ है और उनके हृदय रोग से पीड़ित होने की भी आशंका है।

उनके चिकित्सक डॉ. अजय चौघुले ने कहा था कि मान्यता के यकृत में गांठ है। उनकी छाती में दर्द की शिकायत है और 15 से 20 दिन में उनका वजन 10 किलोग्राम घट चुका है। हमने उन्हें हृदय रोग से जुड़ी कुछ जांच कराने की सलाह दी है। जांच हो जाने के बाद हम निर्णय लेंगे कि शल्य चिकित्सा की जरूरत है या नहीं।

गौरतलब है कि संजय दत्त वर्ष 1993 के बंबई बम विस्फोट से संबंधित एक मामले में मिली पांच वर्ष कारावास की सजा में से बची हुई सजा के लिए यरवदा जेल में बंद हैं।

(इनपुट्स भाषा से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पेंसिल से कुछ भी बना लेता था छोटा संजू, 'शाका लाका बूम बूम' का लड़का 24 साल बाद अब दिखता है ऐसा, लोग बोले- बॉलीवुड का हीरो
संजय दत्त एक महीने के पैरोल पर घर पहुंचे
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Next Article
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com