
अभिनेता जीतू वर्मा की कार पर स्थानीय लोगों ने बरसाए पत्थर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जीतू वर्मा ने सोल्जर और बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में काम किया है
चित्तौड़गढ़ के करीब जंगल पार करते वक्त उनपर हुआ हमला
सुनील शेट्टी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहायता की
जीतू वर्मा को बाद में उदयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया और फिर वहां से मुंबई पहुंचाया गया जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने मुंबई मिरर को बताया कि उनकी आईब्रो फ्रैक्चर हो गई है और उसमें 10 टांके लगाए गए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी जा सकती है. वर्मा की पत्नी कुसुम ने मुंबई मिरर को बताया कि इस मुश्किल घड़ी में सुनील शेट्टी ने उनकी और उनके परिवार की मदद की. उन्होंने कहा, "सुनील जी ने जीतू को उदयपुर से मुंबई पहुंचाने और यहां आते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की. अब, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और अन्य लोगों को ऐसी घटना का सामना न करना पड़े."
जीतू वर्मा के पास दर्जनभर से ज्यादा घोड़े हैं, वह बॉलीवुड कलाकारों को घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने हाल ही में रंगून के लिए कंगना रनौत और राब्ता के लिए सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन को ट्रेनिंग दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं