विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

हिंदी फिल्मों के विलेन जीतू वर्मा को लोगों ने मारे पत्थर, जा सकती है एक आंख की रोशनी

हिंदी फिल्मों के विलेन जीतू वर्मा को लोगों ने मारे पत्थर, जा सकती है एक आंख की रोशनी
अभिनेता जीतू वर्मा की कार पर स्थानीय लोगों ने बरसाए पत्थर.
नई दिल्ली: सोल्जर और बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिकाओं में नजर आ चुके अभिनेता जीतू वर्मा पर जयपुर से माउंटआबू के रास्ते पर चित्तौड़गढ़ के पास स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. अभिनेता के भाई मनोहर वर्मा ने मुंबई मिरर को बताया, "चित्तौड़गढ़ के पास करीब 40 किलोमीटर का क्षेत्र जंगलों से घिरा है. दिन का वक्त था, जीतू कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे. अचानक स्थानीय लोगों ने कार पर पत्थर मारना शुरू कर दिया. ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी लेकिन पत्थर आने जारी रहे. एक पत्थर से कार के सामने का कांच टूट गया और पत्थर जीतू की आंख पर लगा. इसके बाद उनकी आंख से लगातार खून बहने लगा, ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर कार वहां से बाहर निकाली. मनोहर वर्मा ने एयरलिफ्ट और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों में काम किया है.

जीतू वर्मा को बाद में उदयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया और फिर वहां से मुंबई पहुंचाया गया जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने मुंबई मिरर को बताया कि उनकी आईब्रो फ्रैक्चर हो गई है और उसमें 10 टांके लगाए गए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी जा सकती है. वर्मा की पत्नी कुसुम ने मुंबई मिरर को बताया कि इस मुश्किल घड़ी में सुनील शेट्टी ने उनकी और उनके परिवार की मदद की. उन्होंने कहा, "सुनील जी ने जीतू को उदयपुर से मुंबई पहुंचाने और यहां आते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की. अब, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और अन्य लोगों को ऐसी घटना का सामना न करना पड़े."

जीतू वर्मा के पास दर्जनभर से ज्यादा घोड़े हैं, वह बॉलीवुड कलाकारों को घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने हाल ही में रंगून के लिए कंगना रनौत और राब्ता के लिए सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन को ट्रेनिंग दी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतू वर्मा, बॉलीवुड एक्टर पर हमला, Jeetu Verma, Jeetu Verma Actor, Jeetu Verma Attacked