विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान कोहली गिरफ्तार

'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान कोहली गिरफ्तार
मुंबई:

अभिनेता अरमान कोहली को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ कथित दुर्व्‍यवहार के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सोफिया द्वारा दर्ज शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने लोनावाला स्थित बिग बॉस के घर से अरमान को गिरफ्तार किया।

हाल ही में 'बिग बॉस 7' से निकली सोफिया ने 11 दिसंबर को यहां सांताक्रूज थाने में अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया गया तथा असभ्य भाषा बोली गई।

सांताक्रूज पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इसे पुणे जिले में लोनावाला की पुलिस को भेज दिया था, जिसने मामले में आगे की जांच की।

शो में रहने के दौरान सोफिया और अरमान के बीच काफी झगड़े हुए थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरमान कोहली, बिग बॉस 7, सोफिया हयात, Armaan Kohli, Big Boss 7, Sophia Hayat, Bigg Boss 7
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com