विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

मेरा काम ऐक्टिंग है, मैं कोई गुड़िया नहीं जो हमेशा खूबसूरत दिखूं- करीना कपूर

मेरा काम ऐक्टिंग है, मैं कोई गुड़िया नहीं जो हमेशा खूबसूरत दिखूं- करीना कपूर
करीना के लिए खूबसूरत लगना नहीं है महत्वपूर्ण. (फाइल फोटो)
मुंबई: करीना कपूर खान का कहना है कि वह घर से निकलने पर हर समय खूबसूरत दिखने में अपनी उर्जा लगाने के बजाय अपने अभिनय पर और भूमिकाओं को चुनने पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा पसंद करेंगी.

‘की एंड का’ की स्टार अभिनेत्री ने कहा कि वह किसी भी अन्य सामान्य लड़की से अलग नहीं हैं और उनका लक्ष्य यह है कि उन्हें अच्छे काम के लिए पहचाना जाए, न सिर्फ प्यारे चेहरे की वजह से. करीना ने कहा, ‘‘अच्छा दिखना मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. मैं किसी भी अन्य लड़की की तरह सामान्य हूं. कई बार मैं चप्पलें पहनकर बाहर चली जाती हूं और मेरे आसपास के लोग उसपर नाराज हो जाते हैं. मैं हमेशा संवरे हुए बालों और मेकअप के साथ नहीं रह सकती.’’

करीना ने कहा, ‘‘मैं अपने बिस्तर से किसी फैशन दीवा की तरह नहीं निकल सकती. मेरा काम अभिनय करना है न कि हर समय खूबसूरत दिखना. मैं चाहूंगी कि मुझे मेरे अभिनय कौशल के आधार पर आंका जाए. मैं कोई गुड़िया नहीं हूं.’’ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के जरिए एक बिना ग्लैमर वाली भूमिका के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली करीना ने कहा कि नई पीढ़ी के कलाकार कई बार अपना असली काम भूल जाते हैं और स्टाइल के खेल में उलझ जाते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, Kareena Kapoor Khan, अभिनय पर ध्यान, Focus On Acting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com