विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

अभिषेक घायल लेकिन 'बोल बच्चन' नहीं होगी प्रभावित

अभिषेक घायल लेकिन 'बोल बच्चन' नहीं होगी प्रभावित
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। इस बार उनकी पीठ में चोट लगी है। लेकिन अभिषेक ने कहा कि इस चोट से 'बोल बच्चन' की शूटिंग प्रभावित नहीं होगी।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अभिषेक ने लिखा है, "जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। व्यायाम करते समय मेरी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।"

उन्होंने कहा, "मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाउंगा। 'बोल बच्चन' की शूटिंग प्रभावित होने की खबरें गलत हैं और वह समय पर पूरी होगी। हम अप्रैल के अंत में शूटिग करेंगे।"

इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' के ही सेट पर अभिषेक की आंख के ऊपर चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें छह टांके लगाने पड़े थे। इसके बाद होटल से लौटते समय उनकी अंगुली में भी चोट लग गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Bachchan, Injured, Acting Continues, Bol Bachchan, बोल बच्चन, अभिषेक बच्चन घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com