विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन को मिला 'एक करोड़' का तोहफा

आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन को मिला 'एक करोड़' का तोहफा
ट्विटर पर अभिषेक बच्चन के फॉलोवर्स एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन को बेटी अराध्या के पांचवें जन्मदिन पर गुरुवार को एक करोड़ का तोहफा मिला लेकिन यह कैश, चैक वाला एक करोड़ नहीं है. कन्फ्यूज हो गए? दरअसल बेटी के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा  हो गई. इस खुशी को उन्होंने ट्विटर के जरिए साझा किया.

अभिषेक ने लिखा, "मेरी बेटी के बर्थडे पर मुझे यह तोहफा मिला है. 1 करोड़!! हमारी टीम बढ़ रही है. आप सभी को खूब प्यार और सम्मान."
 
अभिषेक के पिता और आराध्या के दादा जी अमिताभ बच्चन ने भी उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "इस पीढ़ी के बच्चे असाधारण ढंग के होशियार और आत्मविश्वास से भरे हैं. वे सब जानते हैं, जो उनके आसपास हो रहा है."

अभिषेक और ऐश्वर्या साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे, साल 2011 में ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया था. इससे पहले आराध्या के पहले जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने उसके लिए एक मिनी कूपर (एक तरह की कार) खरीदा था. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है हालांकि अभिषेक ने इस बात से इनकार कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, आराध्या का जन्मदिन, ट्विटर, Abhishek Bachchan, Aradhya Bachchan, Aradhya Birthday, Twitter