विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

मां बनकर खुश हैं ऐश्वर्या : अभिषेक

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी ऐश्वर्या राय मां बनकर बेहद खुश हैं और साढ़े तीन माह की बेटी के साथ खुशी-खुशी समय बिता रही हैं। काम पर लौटने का फैसला उनका होगा और वह अपनी इच्छा से ही ऐसी करेंगी।

अभिषेक (36) ने यह भी कहा कि वह युवा लेखकों द्वारा लिखी जाने वाली कहानी पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहेंगे। सौरभ पंत की पुस्तक 'द वेन्सडे सोल' के विमोचन पर अभिषेक ने कहा, "मुझे जीवनी तथा आत्मकथाएं पढ़ना पसंद है। कई युवा लेखक हैं, जो अच्छी कहानियां लिख रहे हैं। मैं उनमें काम करना चाहूंगा। लेकिन मैं तय नहीं कर सकता कि वह एक कहानी कौन-सी होगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Bachchan, Aishwarya Bachchan, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन