विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म कबड्डी पर!

अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म कबड्डी पर!
कबड्डी मैच का लुत्फ उठाते अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन शायद भविष्य में कबड्डी पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करें। अभिषेक प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी, जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं।

फिल्म के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह 'चक दे! इंडिया' की तरह ही एक प्रेरणादायक फिल्म होगी, जो कबड्डी के बारे में होगी।

एक सूत्र ने कहा, अभिषेक इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहते हैं कि यह एक परफेक्ट कबड्डी फिल्म हो। वह पटकथा की तलाश में हैं।

फिलहाल कबड्डी को एक आकर्षक खेल बनाना ही अभिषेक का गेम-प्लान है। अभिषेक ने अपने अच्छे दोस्त एवं अभिनेता शाहरुख खान से वादा किया है कि वह उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रचार के लिए वैश्विक टूर पर उनके साथ होंगे।

अभिषेक इस बात का ध्यान रखते हैं कि वह अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए शारीरिक रूप से मौजूद रहें।

अभिषेक ने कहा, आप जब तक शारीरिक रूप से मौजूद होकर उनका हौसला बढ़ाते हैं, तभी तक एक टीम के साथ जुड़ने का मतलब है, खेल कौन-सा है इससे फर्क नहीं पड़ता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, कबड्डी पर फिल्म, Abhishek Bachchan, Kabaddi