विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2011

ज्यादा कलाकारों वाली फिल्में पसंद हैं : अभिषेक

अभिषेक ने कहा, मुझे इसमें मजा आता है क्योंकि मुझे लगता है कि एक ही सेट पर बहुत से कलाकार मौजूद हैं। वहां बहुत-सी ऊर्जा होती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ऐसी फिल्में कम ही की हैं जिनमें बहुत से कलाकार हों। अब वह कहते हैं कि उन्हें ज्यादा कलाकारों वाली फिल्मों में काम करने में मजा आता है। अभिषेक ने कहा, "मुझे इसमें मजा आता है क्योंकि मुझे लगता है कि एक ही सेट पर बहुत से कलाकार मौजूद हैं। वहां बहुत-सी ऊर्जा होती है और आप अलग-अलग तरह की ऊर्जा महसूस करते हैं।" पैंतीस वर्षीय अभिषेक की आने वाली फिल्म 'दम मारो दम' में बहुत से कलाकार हैं। इसमें बिपाशा बसु, प्रतीक बब्बर, राणा दग्गुबति और आदित्य पंचोली ने अभिनय किया है। अभिषेक इससे पहले 'युवा', 'कभी अलविदा ना कहना', 'झूम बराबर झूम', 'लागा चुनरी में दाग' और 'गेम' जैसी ज्यादा कलाकारों वाली फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, दम मारो दम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com