विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

बेटे आरव को दूंगा करियर चुनने की पूरी आजादी : अक्षय कुमार

बेटे आरव को दूंगा करियर चुनने की पूरी आजादी : अक्षय कुमार
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार अपने बेटे आरव पर फिल्म उद्योग में शामिल होने का दबाव नहीं डालेंगे और उसे करियर चुनने की पूरी आजादी देंगे।

अक्षय ने कहा, अगर वह अभिनेता बनना चाहता है, वह बन सकता है। वह अभी सिर्फ 10 साल का है। वह जो बनना चाहता है बन सकता है, जब वह बड़ा होगा। वह चिकित्सक या वकील या कुछ और बनना चाहेगा, मैं उस पर दबाव नहीं डालूंगा।

ट्विंकल खन्ना से विवाह के बंधन में बंधे अक्षय को एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।

अक्षय का अभिनय उनकी फिल्मों के साथ-साथ अच्छा होता गया है।

इसके पीछे छिपे राज के बारे में अक्षय ने कहा, मैं जिंदगी में हंसने के अलावा कुछ नहीं करता। यह विज्ञान और वास्तविक जिंदगी में साबित हो चुका है कि लोगों को हंसाना सबसे बेहतरीन काम है।

खिलाड़ी कुमार के नाम से चर्चित 45 वर्षीय अक्षय अपनी नई फिल्म 'खिलाड़ी 786' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। आशीष आर मोहन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay Kumar On Son, Akshay On Aarav, अक्षय कुमार, बेटे पर अक्षय कुमार, आरव पर अक्षय