विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

मेरी बेटी आराध्या के लिए मीडिया की मौजूदगी अब आम बात : ऐश्वर्य राय बच्चन

मेरी बेटी आराध्या के लिए मीडिया की मौजूदगी अब आम बात : ऐश्वर्य राय बच्चन
अपनी बेटी आराध्या के संग ऐश्वर्य राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: ऐश्वर्य राय बच्चन का कहना है कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी आराध्या मीडिया एवं फोटोग्राफरों की आदी हो गई है।

ऐश्वर्य कांस के लिए रवाना होने से पूर्व मुंबई हवाई अड्डे पर आराध्या को गोद में लिए देखी गईं। वहां हमेशा की तरह ही तमाम फोटोग्राफर मौजूद थे।

ऐश्वर्य ने बुधवार को कान्स से एक वीडियो वार्ता में मीडिया को बताया, 'हम जब भी हवाईअड्डे और घर से निकलते हैं, वहां हमें देखने के लिए लोगों की भीड़ होती है। हमें कैद करने के लिए चारों तरफ कैमरे होते हैं। मेरे ख्याल से उसके (आराध्या) लिए यह आम बात है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे अंदर की मां हिफाजती रहेगी। मीडिया खबरें व फोटो चाहती है..मैं आराध्या को लेकर हिफाजती हूं। यह एक सहज प्रवृत्ति है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्य राय बच्चन, आराध्या, मीडिया, फोटोग्राफर की आदी है अराध्या, Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya, Media, Aardhya Has Got Used To Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com