विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

चोरी की धुन से चला आमिर का 'सत्‍यमेव जयते'?

चोरी की धुन से चला आमिर का 'सत्‍यमेव जयते'?
गायक पलाश सेन का आरोप है कि आमिर खान के बहुचर्चित शो सत्‍यमेव जयते में बजने वाला गाना उनका है और धुन उठाने से पहले उनसे इसकी पूर्वानुमति नहीं ली गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गायक पलाश सेन का आरोप है कि आमिर खान के बहुचर्चित शो सत्‍यमेव जयते में बजने वाला गाना उनका है और धुन उठाने से पहले उनसे इसकी पूर्वानुमति नहीं ली गई।

यूफोरिया बैंड के गायक पलाश सेन ने कहा कि इसे वह पिछले दस साल से गा रहे हैं और उन्‍हें जब यह पता चला कि उनके गीत को बिना किसी अनुमति के इस शो में इस्‍तेमाल किया जा रहा है तो उनको बहुत ठेस लगी।

माई री गीत से चर्चा में आये पलाश सेन ने कहा कि अगर आमिर मुझसे इस मसले पर बात करते तो मैं बड़े शौक से उन्‍हें यह गाना दे देता लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया।

शो के संगीतकार राम संपत ने मामले में टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aamir Khan, Satymev Jayate, आमिर खान, सत्यमेव जयते, थीम गाना, Theme Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com