विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

आमिर ने ऐसे सितारों को किया ट्वीट जो ट्विटर पर हैं ही नहीं

आमिर ने ऐसे सितारों को किया ट्वीट जो ट्विटर पर हैं ही नहीं
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने अपने भांजे इमरान ख़ान को उनकी आने वाली फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आमिर ने ट्विटर पर लिखा है, "हे गाइस.. इमरान वापस आ गया है। तुम्हारी फ़िल्म देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता इमरान। मेरी शुभकामनाएं।


इमरान करीब दो साल के ब्रेक के बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से, जिसका ट्रेलर देखने के बाद आमिर ने ये ट्वीट किया। इमरान के अलावा इस फ़िल्म की हीरोइन कंगना रानावत को भी आमिर ने ट्वीट किया और लिखा "मेरी शुभकामनाएं हैं कंगना को कट्टी बट्टी के लिए। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद इस इस फ़िल्म का इंतज़ार करना मुश्किल है।" फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के समय आमिर फ़िल्म और कंगना के अभिनय से ख़ूब प्रभावित हुए थे।

मगर गौर करने वाली बात ये है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जिन इमरान और कंगना को ट्वीट किया है वे दोनों ही ट्विटर पर नहीं हैं। अब आमिर ट्वीट करने से पहले भूल गए या वाकई में वह नहीं जानते की इमरान और कंगना ट्विटर पर नहीं हैं? दोनों बातें गलत हैं। आमिर को सब मालूम है फिर भी उन्होंने ट्वीट किया क्योंकि ये भी फ़िल्म प्रमोशन का एक माध्यम और तरीका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, इमरान खान, कंगना रानावत, कट्टी बट्टी, Aamir Khan, Imran Khan, Kangana Ranaut, Katti-Batti