विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

आमिर को हर मामले में 'राय' देने की आदत पड़ गई है : अनुपम खेर

आमिर को हर मामले में 'राय' देने की आदत पड़ गई है : अनुपम खेर
मुंबई: मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उनके मन में आमिर खान के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन उन्हें लगता है कि इस सुपरस्टार को हर चीज पर राय देने की आदत पड़ गई है। आमिर ने कहा था कि भारत में बढ़ती असहिष्णुता से वह सहमे हुए हैं, जिस पर अनुपम ने उनकी आलोचना की थी।

अनुपम खेर ने कहा, 'मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है। वे सब मेरे दोस्त हैं। आमिर भी दोस्त हैं और हमने 'दिल', 'दिल है कि मानता नहीं' जैसी काफी फिल्में की हैं, लेकिन उस वक्त वह 'आमिर खान' नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खुद में बदलाव किया और आमिर खान बन गए।'

अनुपम ने कहा, 'इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें हर चीज पर राय देनी चाहिए... चाहे यह एआईबी का विवाद हो या असहिष्णुता हो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, आमिर खान, असहिष्णुता, दिल है कि मानता नहीं, दिल, Aamir Khan, Anupam Kher, Intolerance