Mumbai:
आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म डेल्ही बेली और अमिताभ बच्चन की बुढ्ढा होगा तेरा बाप शुक्रवार को रिलीज हो रही है, लेकिन आमिर का कहना है कि वह खुद को बिग बी से प्रतिस्पर्धा करने लायक नहीं मानते। आमिर ने कहा, मुझे लगता है हर फिल्म का अपना दर्शक वर्ग है। मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशसंक हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी बराबरी पर हूं। मुझे तो यहां तक लगता है कि मैं उनसे प्रतिस्पर्धा करने लायक भी नहीं हूं। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म डेल्ही बेली एक एडल्ट कॉमेडी है, जिसमें इमरान खान, वीर दास, कुणाल रॉय कपूर सहित कई कलाकारों ने काम किया है। बुढ्ढा होगा तेरा बाप का प्रोड्क्शन एबी कॉर्प ने किया है। इसमें मुख्य भूमिका बिग बी, प्रकाश राज, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, मिनीषा लांबा और सोनल चौहान ने निभाई है। दिलचस्प बात है कि अपनी फिल्मों के बारे में आमिर और अमिताभ दोनों की राय एक जैसी है। बिग बी ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर लिखा था, हम फिल्में अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा आदि करने के लिए नहीं बनाते...आमिर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी व्यावसायिक तौर पर मुझसे और मेरी एबी कॉर्प से काफी बड़ी है। इस पर आमिर ने कहा, यह उनकी (अमिताभ की) महानता है। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है एक अभिनेता के तौर पर उनका कद काफी बड़ा है। वह एक बहुत बड़ा ब्रांड हैं। मैं दुआ करता हूं कि बुढ्ढा होगा तेरा बाप डेल्ही बेली से 10 गुना बेहतर हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सिनेमा, फिल्मी है, बॉलीवुड