विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

आमिर खान की पत्‍नी किरण पहली बार गाएंगी मराठी में गाना और वीडियों में नजर आएंगे आमिर

आमिर खान की पत्‍नी किरण पहली बार गाएंगी मराठी में गाना और वीडियों में नजर आएंगे आमिर
नई दिल्‍ली: जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'सत्यमेव जयते वाटर कप' अभियान के तहत आमिर खान और उनकी पत्‍नी किरण राव ने जन जागरूकता के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाने का एलान किया है. अजय-अतुल की जोड़ी ने इस म्यूजिक को कंपोज किया है और आमिर की पत्नी किरण पहली बार इस म्यूजिक वीडियो के लिए गाना गाएंगी. इस गाने को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गीतकार गुरु ठाकुर ने लिखा है.

सफलतम मराठी फिल्म 'सैराट' के मुख्य अभिनेता आकाश थोसर और अभिनेत्री रिंकू राजगुरु इस म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे. 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले वीडियो का निर्देशन करेंगे. बीते साल अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने राज्य सरकार के जलयुक्त शिविर अभियान में साझेदारी की थी. इसका लक्ष्य पानी की कमी से सूखे पड़े गांवों में पानी सहेजना और संरक्षित करना था. आमिर खान ने कई गांवों के बीच इसे एक प्रतियोगिता का शक्ल दे दिया और पानी बचाने वाले इस प्रतियोगिता का नाम रखा 'सत्यमेव जयते वाटर कप'.

वर्ष 2017 इस प्रतियोगिता का दूसरा साल है. इसमें राज्य के 30 तालुकों को शामिल किया जा रहा है. पहेली बार होगा जब किरण राव किसी म्यूजिक विडियो के लिए अपनी आवाज देंगे और वो भी मराठी में. इन खबरों की पुष्टि करते हुए आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा 'यह सच है कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए किरण गाना गाएंगी और वो भी मराठी में. गाने में आमिर खान, 'सैराट' फिल्म की जोड़ी समेत कई हस्तियां आपको दिखेंगी. यह एक खूबसूरत शार्ट वीडियो है, जिसका निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं. नागराज, आमिर की इस पहल को बेहतर तरीके से जानते हैं.'

वाटर कप के दूसरे कॉम्पिटिशन के बारे में आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि वाटर कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तालुकों के नाम प्रेस वार्ता में घोषित किए जाएंगे, जो सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगी. इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत आमिर खान और किरण राव भी मौजूद होंगी. बात पिछले साल की प्रतियोगिता की बात करें तो इसमें 116 गांवों ने भाग लिया था, जिन्होंने मिलकर 1,1368 करोड़ लीटर पानी तीन तालुकों के लिए संरक्षित किया था. आमिर खान को इसके लिए काफी सराहना मिली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aamir Khan, Kiran Rao, Amir Kiran, Satyamev Jayate, Satyamev Jayate Water Cup, Kiran Rav Singing, Bollywood News In Hindi, आमिर खान, आमिर खान किरण राव, किरण राव, सत्‍यमेव जयते, किरण राव गाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com