विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ के पार पहुंची आमिर खान की 'दंगल' की कमाई

पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ के पार पहुंची आमिर खान की 'दंगल' की कमाई
आमिर खान 'दंगल' ने पहले ही सप्ताह में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा.
मुंबई: आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' के लिए क्रिसमस शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म निर्माताओं के अनुसार, भारत में इसने एक दिन में रिकॉर्ड कमाई की है.

नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म के बारे में 'डिज्नी इंडिया' के हवाले से एक बयान में कहा गया, "दंगल' ने अब तक कुल 106.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने क्रिसमस के दिन 42.35 रुपये करोड़ की कमाई की." इस फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिलों को खुश किया. पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन महावीर ने अपने पूरे गांव और पत्नी के खिलाफ खड़े होकर अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई.

तरण आदर्श और कोमल नाहटा के अनुसार, फिल्म एक नई उपलब्धि की ओर बढ़ रही है और रविवार को इसने किसी भी अन्य फिल्म से अधिक कमाई की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, दंगल, 100 करोड़, दंगल कारोबार, Aamir Khan, Dangal, Dangal 100 Crores, दंगल 100 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com