विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

आमिर एक समय भावनात्मक रूप से काफी कमजोर थे : किरण राव

आमिर एक समय भावनात्मक रूप से काफी कमजोर थे : किरण राव
आमिर खान और किरण राव की फाइल तस्वीर
मुंबई:

सुपरस्टार आमिर खान की निर्देशक पत्नी किरण राव को एक ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मुश्किल लगता है, जो सार्वजनिक हस्ती है। 'कॉफी विद करन' में जब करण जौहर ने आमिर से पूछा कि क्या उनका जीवन आसान है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। हालांकि इस शो में आमिर के साथ मौजूद उनकी पत्नी किरण का अलग नजरिया था।

किरण ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मुश्किल है, जिसके आस पास अपनी बड़ी जिंदगी है। किसी भी स्तर से यह सामान्य जीवन नहीं है। आमिर के जीवन में आने तक मैंने बहुत सामान्य जीवन जिया।

करण ने इसके बाद किरण से शादी के बारे में तालमेल बिठाने को लेकर सवाल किया। किरण ने कहा कि ऐसा हुआ है। यह मुश्किल था। मैं लंबे समय तक किसी के साथ करीबी और गंभीर रिश्ते में नहीं थी। मैं इससे पहले कभी किसी के साथ नहीं रही थी। मेरे लिए यह पूरी तरह से बदला हुआ माहौल था और आमिर भी अपने जीवन में बुरे वक्त से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके समय में यह मुश्किल समय था। भावनात्मक रूप से वह बहुत कमजोर थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, किरण राव, करण जौहर, कॉफी विद करण, Aamir Khan, Kiran Rao, Karan Johar, Koffee With Karan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com