विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

'PK' ने लांघी 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना', शंघाई आर्ट सेंटर में होगा प्रीमियर

'PK' ने लांघी 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना', शंघाई आर्ट सेंटर में होगा प्रीमियर
फिल्म 'पीके' का फाइल फोटो
मुंबई: फिल्म 'पीके' के चीनी रूपातंरण के प्रीमियर में भाग लेने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान चीन पहुंचे। दरअसल, 22 मई को फिल्म 'पीके' चीन में 3500 स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।

13 मई को शांघाई आर्ट सेंटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया है। 'पीके' का खास प्रीमियर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी दौरे के दौरान आयोजित किया गया है। प्रीमियर के बाद आमिर खान, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी चीनी मीडिया से मुलाकात करेंगे।

चीनी सुपरस्टार बॉकिऐंग वैंग ने फिल्म 'पीके' के चीनी रुपांतरण में आमिर खान की आवाज़ डब की है। अभी तक दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन करने वाली फिल्म 'पीके' बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है।

इसके बाद चीनी सरकार भारत-चीन की दोस्ती के थीम पर आधारित 'मॉन्क ज़ैंग', 'कंगफू योगा' और 'लॉस्ट इन इंडिया' नाम की तीन चीनी फिल्मों की आधिकारिक घोषणा करेगी। तीनों ही फिल्में भारत और चीन के पुराने रिश्ते और दोस्ताना संबंधों के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानियों पर आधारित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म 'पीके', फिल्म 'पीके' का चीनी रूपांतक, शांघाई आर्ट सेंटर, पीके का प्रीमियर, Film PK, Shanghi Art Centre, Shanghai Art Centre, PK Premiere In Shanghi, 'PK' Releasing In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com