विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

फ़िल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल बन सकता है लेकिन....

फ़िल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल बन सकता है लेकिन....
3 इडियट्स फिल्म का एक सीन
हो सकता है कि दर्शकों को जल्द ही 3 इडियट्स फिल्म का सीक्वल देखने को मिल जाए। लेखक और निर्देशक राजू हिरानी के दिमाग में फ़िल्म की कहानी का आइडिया भी आ गया है। दिल्ली में फ़िल्म 'साला खडूस' के प्रचार के दौरान आमिर ख़ान, राजू हिरानी और आर माधवन एक जगह मौजूद थे जहां आमिर ख़ान ने कहा- राजू के ज़ेहन में कुछ आया है। उसने मुझे हिंट दिया है और मैं आपको हिंट दे रहा हूं कि '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने का ख़याल आ चुका है लेकिन सबकुछ राजू की कहानी और स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा।

वहीं राजू हिरानी ने बताया- कुछ आइडिया दिमाग में आया है और मैंने आमिर के साथ इसे बांटा है। लेकिन अभी सिर्फ़ ख्याल आया है। उम्मीद है कि इस पर काम करेंगे।

आपको बता दें कि फ़िल्म '3 इडियट्स' में शिक्षा प्रणाली के लूपहोल्स की ओर तरफ़ इशारा किया गया था। फिल्म का एक डॉयलॉग इस प्रकार से फिल्म का मेसेज था- क़ाबिल बनने के लिए पढ़ो, कामयाबी खुद ही पीछे भागेगी। फ़िल्म ने न सिर्फ़ वाहवाही बटोरी थी, बल्कि 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली यह पहली फ़िल्म भी बनी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
3 Idiots Sequel, 3 इडियट्स सीक्वल, आमिर खान, Aamir Khan, राजू हिरानी, Raju Hirani, फ़िल्म 'साला खडूस', Sala Khadoos Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com