विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

'तिथि' के कायल हुए आमिर खान, कहा- लंबे समय बाद कोई अद्भुत फिल्म देखी

'तिथि' के कायल हुए आमिर खान, कहा- लंबे समय बाद कोई अद्भुत फिल्म देखी
(आमिर खान और 'तिथि' के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर)
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने राम रेड्डी की कन्नड़ फिल्म 'तिथि' की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय बाद कोई अद्भुत फिल्म देखी। आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर साझा किया कि फिल्म अंग्रेजी भाषांतर के साथ तीन जुलाई को रिलीज होगी। देखना न भूलें...
आमिर ने फिल्म के सभी कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'बिल्कुल अविश्वसनीय प्रदर्शन! इस फिल्म में गैर-पेशेवर कलाकारों को लिया गया और सभी ने बेहतरीन काम किया। यह बेहद मजेदार है। देखना न भूलें। 13 पुरस्कार जीते हैं...
प्रताप रेड्डी और सुनमीन पार्क द्वारा निर्देशित फिल्म 'तिथि' 12 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है। फिल्म ने 13 पुरस्कार जीते हैं। कर्नाटक के छोटे से गांव में बनी 'तिथि' तीन पीढ़ियों के बेटों पर आधारित है, जो अपने वंश के 101 वर्षीय वृद्ध की मौत पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, कन्नड़, फिल्म, तिथि, सराहना, Aamir Khan, Kannada, Film, Thithi, Appreciate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com