विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2013

'धूम-3' के लिए आमिर खान ने टैप डांस सीखा डीन पैरी से

'धूम-3' के लिए आमिर खान ने टैप डांस सीखा डीन पैरी से
आमिर खान का फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म 'धूम 3' के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर और जाने माने डांसर डीन पैरी से टैप डांस सीखा।

सिडनी ओलिंपिक उद्घाटन प्रस्तुति और ‘हैपी फीट 2’ के लिए कोरियोग्राफी करने वाले डीन पैरी से यह डांस सीखने के लिए आमिर खान ऑस्ट्रेलिया गए थे।

'धूम 3' के प्रवक्ता ने कहा, 'आमिर टैप डांस सीखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में डीन पैरी की अकादमी गए थे। वहां प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद डांस टीम इस गाने की शूटिंग के लिए भारत आई।'

'धूम' के तीसरे सीक्वेल में आमिर खान खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपने पिछले किरदारों में ही नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, धूम 3, टैप डांस, ऑस्ट्रेलियाई कोरियोग्राफर, डांसर डीन पैरी, डीन पैरी, Aamir Khan, Dhoom 3, Tap Dance, Dein Perry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com