
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रीमा लागू की आंतिम यात्रा में शामिल हुए आमिर खान.
पत्नी किरण राव के साथ फ्यूनरल में पहुंचे.
आमिर की फिल्म 'रंगीला' और 'कयामत से कयामत तक' से जुड़ीं रीमा.








रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था. रीमा लागू जानीमानी मराठी एक्ट्रेस मंदाकनी भादभाड़े की बेटी हैं और उन्होंने खुद भी पुणे के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी थी. थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
उल्लेखनीय है कि रीमा लागू कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'आशिकी', 'साजन', 'वास्तव', 'कुछ-कुछ होता है' जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. टीवी सीरियल 'तू-तू मैं-मैं' में सास-बहू की उस मजाकिया लड़ाई को शायद ही कोई भूल पाए जिसमें रीमा ने सास का किरदार निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं