
पुरस्कार समारोहों में जाने से बचने वाले के तौर पर पहचाने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान को छोटे परदे के पुरस्कार समारोह में उनके टीवी धारावाहिक ‘सत्यमेव जयते’ के लिए ट्रॉफी की जगह मिठाई का डिब्बा दिया गया।
49 वर्षीय अभिनेता को अपने टीवी कार्यक्रम के जरिये समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक समस्याओं जैसे बलात्कार, महिलाओं के साथ भेदभाव, भ्रष्टाचार और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को दिखाया गया है।
समारोह में अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे आमिर ने मजाक में कहा, मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको मुझे मिठाई देना चाहिए क्योंकि ‘धूम 3’ के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया है। मुझे लगता है कि फिल्म की सफलता मेरे लिए काफी मायने रखती है। अपने 25 साल के लंबे कैरियर पर आमिर खान ने कहा कि वह काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें महान निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं