मुंबई:
अपनी आगामी फिल्म 'पीके' के पोस्टर से सनसनी पैदा करने वाले आमिर खान ने अपने सुपरस्टार दोस्त सलमान खान को भी ऐसा करने की चुनौती दी है।
सलमान ने आमिर की अंतिम रिलीज फिल्म 'धूम 3' का 'बिग बॉस' में हैट लगाकर प्रचार किया था। आमिर इसी हैट के साथ फिल्म में नजर आए थे।
आमिर ने कहा, सलमान ने 'बिग बॉस' में मेरे लिए हैट पहनी थी, इसलिए मैं देखना चाहता हूं कि क्या वह ऐसा कर पाएंगे।...देखते हैं कि क्या वह ऐसा कर सकते हैं... उन्होंने शर्ट उतारी है... अब वह पैंट उतार सकते हैं। मैं सलमान की दोस्ती को परखना चाहता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, पीके, सलमान खान, पीके का पोस्टर, बिग बॉस, धूम 3, Aamir Khan, Salman Khan, PK, PK Poster, Big Boss, Dhoom3