विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

'दंगल' के लिए आमिर खान ने जितना वजन बढ़ाया, उतना ही घटाएंगे

'दंगल' के लिए आमिर खान ने जितना वजन बढ़ाया, उतना ही घटाएंगे
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' के लिए करीब 30 किलो वजन बढ़ाया है, क्योंकि इस फिल्म में वह पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। मगर खास बात यह है कि इसी फिल्म के लिए आमिर उतना ही वजन घटाएंगे, जितना बढ़ाया है।

आमिर खान ने बताया कि फिल्म 'दंगल' में मैं 27 साल से लेकर 55 साल के पहलवान की भूमिका निभा रहा हूं। अभी मैं 45 से 55 उम्र की भूमिका की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसके लिए वज़न बढ़ाया है। इस शेड्यूल के पूरा होने के बाद मैं 5 महीने का ब्रेक लूंगा और उतना ही वज़न घटाऊंगा जवानी के दृश्यों को शूट करने के लिए।

गौरतलब है की आमिर ख़ान फ़िल्म दंगल में पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी को परदे पर उतारने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अखाड़े में उतारा और उन्होंने देश का नाम रोशन किया।

इस फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान सोमवार की शाम पंजाब पहुंचे। लुधियाना स्थित किला रायपुर सहित कई अन्य गांवों में आमिर 'दंगल' की शूटिंग करेंगे। करीब 2 से ढाई महीने तक पंजाब की अलग-अलग लोकेशन पर 'दंगल' की शूटिंग चलेगी जहां महावीर फोगट और उनकी दोनों बेटियां शूटिंग के समय मौजूद रहेंगी। उसके बाद 5 महीनों का ब्रेक होगा, जिसमें आमिर फिर से अपना वजन घटाएंगे और युवा पहलवान के रूप में शूट करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, दंगल, महावीर फोगट, आमिर खान का वजन, Aamir Khan, Dangal, Aamir Khan Weight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com