आमिर खान ने किया 'वाटर कप सीजन 2' का ऐलान, 13 जिलों में दी जाएगी पानी बचाने की सीख

आमिर खान ने किया 'वाटर कप सीजन 2' का ऐलान, 13 जिलों में दी जाएगी पानी बचाने की सीख

आमिर खान की पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर आयोजित कर रही है वाटर कप.

मुंबई:

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने मुंबई में सत्यमेव जयते वाटर कप सीजन 2 की घोषणा की. इस कार्यक्रम में आमिर खान के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की. महाराष्ट्र सरकार और आमिर खान की संस्था पानी फाउंडेशन पानी बचाने की इस मुहीम में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वाटर कप सीजन 2 की घोषणा के समय आमिर खान की पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं जिन्होंने पानी संरक्षण की इस मुहीम के लिए पहली बार मराठी में गाना गया है.

पिछले साल आमिर खान ने राज्य सरकर के जलयुक्त शिविर के साथ मिलकर अभियान शुरू किया था जिसका लक्ष्य था पानी की कमी से सूखे पड़े गांवों में पानी जमा करना और इसे संरक्षित करना. कई गांवों में इससे जुड़ी प्रतियोगिता शुरू की गई जिसे सत्यमेव जयते वाटर कप नाम दिया गया. इसके तहत आमिर खान की संस्था पानी फाउंडेशन ने पिछले साल महाराष्ट्र के 3 ताल्लुकों में पानी के संरक्षण की शिक्षा दी. इस अभियान की सफलता के बाद इस साल महाराष्ट्र के 13 जिलों के 30 ताल्लुकों में लोगों को पानी जमा करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा ताकि राज्य के लोग सूखे की मार से लड़ सकें.

aamir khan kiran raoकार्यक्रम में आमिर की पत्नि किरण राव भी पहुंची थीं.

आमिर खान ने इस मौके पर कहा, 'मुझे खुशी हो रही है कि हम इस साल इसे 10 गुना बढ़ रहे हैं वहीं डर भी है कि क्या हम इसे अच्छे से पूरा कर पाएंगे? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर हमारा साथ दिया है. मुख्यमंत्री ने हमसे कहा था की इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना होगा और सभी लोगों को इस मुहीम से जोड़ना होगा तभी हम सफल होंगे क्योंकि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता. मुझे खुशी है कि जनता इससे जुड़ रही है इसीलिए हमने इस साल 30 ताल्लुकों में इस प्रतियोगिता को करने का फैसला लिया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा, 'हर चीज़ के लिए सरकर पर पूरी तरह निर्भर होना भी ठीक नहीं है. लोगों को खुद कदम बढ़ाना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए तभी महाराष्ट्र सूखे से आजाद होगा. वाटर कप बहुत ही सराहनीय और सबसे अलग काम कर रहा है. पानी संरक्षण पर काफी लोग काम कर रहे है मगर वाटर कप लोगों को शिक्षित कर रहा है जो सबसे अलग और खास है.'