विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

बलात्कारियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए : आमिर खान


न्यूयॉर्क : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान ने कहा है कि लेसली उडविन की डॉक्यूमेंटरी 'इंडियाज़ डॉटर' पर से प्रतिबंध हटा देना चाहिए। न्यूयॉर्क में वुमेन इन वर्ल्ड समिट में भाग लेते हुए आमिर ख़ान ने कहा, 'अगर बलात्कार के मुद्दे से जूझना है तो मर्दानगी की परिभाषा बदलनी होगी।'

आमिर ख़ान ने भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और लेसली उडविन की डॉक्यूमेन्ट्री 'इंडियाज़ डॉटर' पर भारत में लगे प्रतिबंध पर कहा, 'भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाएं बड़ा मुद्दा है। डॉक्यूमेन्ट्री 'इंडियाज़ डॉटर' पर प्रतिबंध लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

आमिर ने कहा कि उन्होंने डॉक्यूमेन्ट्री नहीं देखी है और बताया, 'भारत में महिलाओं व पुरुषों के अधिकारों में समानता लानी होगी। समाज को बलात्कार पीड़ितों की तरफ बहुत संजीदा होना पड़ेगा और बलात्कारियों को समाज से अलग कर देना होगा।'

न्यूयॉर्क में आयोजित वुमेन इन वर्ल्ड समिट का ये 6वां अंक था और इस मौके पर जानी मानी लेखिका टीना ब्राउन और मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप भी समारोह में मौजूद थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर ख़ान, बॉलीवुड, लेसली उडविन, इंडियाज़ डॉटर, बलात्कार, Aamir Khan, Rape, WOMEN SUMMIT, India's Daughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com