विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

एआर रहमान की शुक्रमंद हैं आलिया भट्ट

मुंबई:

संगीतकार एआर रहमान ने अगर धैर्य नहीं दिखाया होता तो उनके मार्गदर्शन में अपनी आगामी फिल्म 'हाईवे' में एक गीत गाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट चीख पड़ी होतीं।

आलिया ने फिल्म 'हाईवे' में एक गीत गया है 'सूहा साहा..'। इस गीत में वह अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ हैं।

यहां शनिवार को गीत लांच किए जाने के मौके पर 20 वर्षीया आलिया ने कहा, "मैंने ज्यादा रियाज नहीं किया। हम दो बार स्टूडियो गए। हमने वहां बहुत समय बिताया। रहमान सर मेरे साथ बहुत धैर्यवान रहे, मैं इस बात के लिए उनकी आभारी हूं। उनकी इस बात ने मुझे घर जाने और अपने मुंह पर तकिया रखकर चिल्लाने से रोक लिया।"

आलिया कहती हैं कि गायकी ऐसा अनुभव है जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

उन्होंने कहा, "यह ऐसा अनुभव है जिसके बारे में आप सोचते हैं कि जीवन में कभी नहीं मिलेगा। मैं हमेशा से जानती थी किसी भी तरह अभिनय कर लूंगी, लेकिन रहमान सर के सामने गाने का अनुभव..ओह! मैंने कभी सोचा न था कि कभी ऐसा भी होगा।"

इम्तियाज अली निर्देशित 'हाईवे' सिनेमाघरों 21 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीतकार एआर रहमान, आलिया भट्ट, हाई वे, हाईवे, Music Director AR Rehman, Aalia Bhatt, Highway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com