विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2014

बोल्ड दृश्यों से परहेज नहीं : आलिया भट्ट

बोल्ड दृश्यों से परहेज नहीं : आलिया भट्ट
फिल्म का दृश्य
मुंबई:

आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर प्रयोगात्मक नजर आ रही हैं। अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में फैशनपरस्त और घमंडी लड़की का किरदार निभाने के बाद आलिया अपनी दूसरी फिल्म 'हाईवे' में सादी वेशभूषा में नजर आएंगी। आलिया कहती हैं कि उन्हें बोल्ड दृश्यों से ऐतराज नहीं है।

आलिया के पिता निर्माता महेश भट्ट 'मर्डर', 'जिस्म', 'राज' और 'कलियुग' जैसी बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आलिया को बोल्ड किरदार करना मुश्किल नहीं लगता।

आलिया कहती हैं, "मैं 'मर्डर' जैसी फिल्म करना पसंद करूंगी।"

20 वर्षीया आलिया ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, "जहां तक मेरी सीमाओं का सवाल है, मैं किसी भी किरदार के लिए अपना सिर नहीं मुंडवाऊंगी, लेकिन जहां तक बोल्ड दृश्यों का सवाल है, मुझे कोई ऐतराज नहीं है।"

आलिया अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखती हैं, लेकिन पेशेवर फैसलों में वह अपने पिता से राय लेती हैं।

उन्होंने कहा, "मैं अपने व्यक्तिगत जीवन की चर्चा अपने पिता से नहीं करती, लेकिन मैं अपने काम को लेकर उनसे बहुत चर्चा करती हूं।" आलिया को लगता है कि वह अपने पिता के जैसी हैं।

वह कहती हैं, "मेरे पास उनकी संकल्पशक्ति है। मैं उनकी जैसी हूं और अपने दर्शकों को महत्व देती हूं।"

उनके परिवार के लिए लोग क्या कहते हैं, इसे लेकर आलिया बहुत संवेदनशील और सुरक्षात्मक हैं।

आलिया कहती हैं, "लोग मेरे कारण मेरे परिवार तक पहुंचें, यह मुझे पसंद नहीं। मैं अपने परिवार को लेकर सुरक्षात्मक हूं। यह मुझे बहुत प्रभावित करता है।"

इस समय आलिया का ध्यान शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही इम्तियाज अली निर्देशित उनकी फिल्म 'हाईवे' पर है।

'हाईवे' में उन्होंने अनुभवी कलाकार रणदीप हूडा के साथ काम किया है।

आलिया कहती हैं, "शुरुआत में मैं इसको लेकर आशंकित थी। लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद आप यह भूल जाते हैं और अपने किरदार से घुलमिल जाते हैं।"

आलिया को यकीन है फिल्म की शुरुआत अच्छी होगी और इसका श्रेय वह इम्तियाज को देती हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शुरुआत मेरी वजह से नहीं, बल्कि इम्तियाज की वजह से अच्छी होगी। वह ब्रांड नाम हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, अंग-तरंग दृश्य, हाईवे, Aalia Bhatt, Bold Scenes, Highway Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com