
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर ने अपने 25 साल से ज्यादा के करियर में शायद ही कभी स्क्रीन पर सेक्स सीन किया हो. डर्टी मैगजीन के लिए हॉलीवुड स्टार गिलियन एंडरसन के साथ हाल ही में हुई बातचीत में उन्होंने इस चॉइस के पीछे की वजह बताई और वेस्टर्न देशो में और भारत में सेक्स सीन को लेकर अलग-अलग नजरिए पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से काफी हद तक परहेज क्यों किया है तो करीना ने कहा, "मुझे पर्सनली लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ये इतने अहम नहीं है. मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा दिखाना जरूरी है. मुझे पता है कि मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में कम्फर्टेबल नहीं हो सकती. मैंने ऐसा कभी नहीं किया. यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस पूरे विचार को किस तरह से देखते हैं. हम सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के तौर पर नहीं देखते."
करीना का कहना है कि भारत में सेक्स सीन को लेकर पश्चिम की तरह खुलापन नहीं है. उन्होंने भारत और पश्चिम में सेक्स सीन को लेकर नजरिए की तुलना करते हुए कहा, "हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इस पर गौर करना और इसका सम्मान करना शुरू करना होगा. यह मेरा मानना है. मैं जिस जहां से आती हूं वहां हम अभी भी उतने खुले नहीं हैं जितने आप हैं. पश्चिम में महिलाओं की इच्छाओं को खुले तौर पर पेश किया जाता है लेकिन यह हमेशा से ही इस बारे में बहुत खुला रहा है."
करीना ने 2003 में आई अपनी फिल्म चमेली में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. उसी बातचीत में, उन्होंने बताया कि कैसे इस किरदार ने उन्हें कम उम्र में अपने सेल्फकॉन्फिडेंस और सेंशुऐलिटी को निखारने में मदद की. उन्होंने कहा कि इसने उन्हें निडर बनने के लिए इंस्पायर किया और इंडस्ट्री में 25 साल बाद भी उन्हें और भी गहरे, ज्यादा चैलेंजिंग किरदार निभाने की प्रेरणा दी. करीना अगली बार फिल्म मेकर मेघना गुलजार की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. मेघना को असल जिंदगी की घटनाओं और कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. उनकी पिछली चार फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं - तलवार, जिसमें इरफान खान ने काम किया है; राजी, जिसमें आलिया भट्ट ने काम किया है; छपाक, जिसमें दीपिका पादुकोण ने काम किया है; और सैम बहादुर, जिसमें विक्की कौशल ने एक्टिंग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं