विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

टाइगर श्रॉफ ने अपने फैन्स को दिया डांस का तोहफ़ा

टाइगर श्रॉफ ने अपने फैन्स को दिया डांस का तोहफ़ा
टाइगर श्रॉफ
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने  एक एल्बम के माध्यम से अपने युवा फैन्स को डांस का तोहफ़ा दिया। यानी टाइगर श्रॉफ ने डांस से भरपूर एक एल्बम रिलीज़ किया जिसके गाने के बोल हैं 'ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं'।

इस एल्बम का निर्देशन किया है अहमद खान ने। गीत के बोल लिखे हैं मनोज मुन्तसिर ने और धुन बनाई है अमाल मलिक ने। गाना गया है आतिफ असलम ने।

टाइगर ने इस एल्बम के ज़रिये अपने फैन्स को ज़िन्दगी ख़ुशी से जीने की सलाह दी है। एल्बम की रिलीज़ के बाद टाइगर ने हमसे कहा, 'इस एल्बम के ज़रिये पैसा कमाना उद्देश्य नहीं है बल्कि उद्देश्य है युवाओं में जोश भरना।'

एल्बम के निर्देशक अहमद खान ने बताया, 'ये सोच टाइगर की थी कि क्यों न एक गाने के ज़रिये फैन्स को तोहफा और जोश दिया जाये जो मुझे अच्छा लगा और फिर मैंने आईडिया सुनाया भुषण कुमार को और फिर एल्बम की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस गाने में जोश है और ज़िन्दगी के प्रति उत्साह है जिसमें टाइगर ने बेहतरीन डांस किया है।'

आम तौर पर सितारे या वो कलाकार एल्बम की तरफ कदम नहीं बढ़ाना चाहते जिनकी फ़िल्म सफ़ल हो रही हो क्योंकि अपने कैरियर के शुरुआती दौर में लोग डरते हैं कि कहीं कोई कदम गलत जगह पर ना पड़ जाये। मगर पहली फ़िल्म 'हेरोपांति' की सफलता के बाद टाइगर ने ये हिम्मत जुटाई और एल्बम किया। क्योंकि टाइगर युवा पीढ़ी को डांस दिखाकर कुछ बताना चाहते हैं और फिर जब नीयत अच्छी हो तो सफलता मिलती ही है। शायद यही वजह है कि ये वीडियो भी अच्छा बन पड़ा है, साथ ही प्रतिक्रिया भी अच्छी मिल रही है।

टाइगर कहते हैं, 'मैं अभी बहुत छोटा सा कलाकार हूं मगर जिस तरह लोगों ने प्यार दिया है उसका शुक्रगुज़ार हूं। इस एल्बम को भी लोग पसंद कर रहे हैं और ये देख कर अच्छा लग रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, म्‍यूजिक वीडियो, डांस का तोहफा, निर्देशक अहमद खान, ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं, Special Album Song, Zindagi Aa Raha Hoon Main, Tiger Shroff