विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

रणवीर सिंह के 7 ऐसे अजीब-ओ-गरीब ड्रेस, जिन्‍हें देख कर आप जरूर सोचेंगे, 'रणवीर सिंह को क्‍या हुआ'...

रणवीर सिंह के 7 ऐसे अजीब-ओ-गरीब ड्रेस, जिन्‍हें देख कर आप जरूर सोचेंगे, 'रणवीर सिंह को क्‍या हुआ'...
नई दिल्‍ली: रणवीर सिंह को उनकी एक्टिंग के लिए हमेशा ही तारीफें मिलती रही हैं. इतना ही नहीं, अक्‍सर उनकी एनर्जी और हमेशा एक्टिव रहने के तरीकों को भी काफी सराहा जाता है. लेकिन रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस एक ऐसी चीज है जिसके लिए अक्‍सर उन्‍हें सोशल मीडिया से लेकर खुद बी-टाउन के स्‍टार्स तक निशाना बनाते रहे हैं. रणवीर सिहं अक्‍सर बेहद ही अलग और अजीब दिखने वाले कपड़ों में नजर आते रहे हैं. अब चाहे मौका किसी बर्थडे पार्टी का हो या एयरपोर्ट पर दिखने का, रणवीर अक्‍सर अजीब-ओ-गरीब कपड़ों में नजर आते रहे हैं. हम आपके सामने रणवीर के कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें किसी के लिए भी समझना थोड़ा मुश्किल रहा.

जब रणवीर सिंह बने पोस्‍टर बॉय

दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 'पीकू' काफी हिट रही और इसकी सक्‍सेस पार्टी में सबकी निगाहें रणवीर सिंह के ऊपर ही थीं. ऐसे में रणवीर इस दौरान पोस्‍टर प्रिंट का शर्ट और पैंट पहन कर आए. इसके साथ ही रणवीर ने फेडोरा हैट लगा रखा था और पैरों में उन्‍होंने कोल्‍हापुरी चप्‍पल पहन रखी थीं. रणवीर के इस अनोखे स्‍टाइल को सब देखते ही रह गए. इस दौरान उनके हाथ में भी चोट लगी हुई थी लेकिन उसके बाद भी रणवीर के मस्‍ती में कोई फर्क नहीं था.
 
ranveer singh outfit

बाबा सूट में रणवीर सिंह

रणवीर सिंह अपनी फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' की एक प्रेस कॉन्‍फरेंस में अनुष्‍का शर्मा और फिल्‍म की डायरेक्‍टर जोया अख्‍तर के साथ एक अनोखे ड्रेस में वहां पहुंच गए. उन्‍होंने सफेद और गोल्‍ड कलर का जैकेट और हाफ पैंट पहन रखा था और यह भी फ्लोरा प्रिंट का. रणवीर ने इस ड्रेस के साथ भी हैट तो लगा रखा था लेकिन लोग उनके इस अनोखे ड्रेस से नजर ही नहीं हटा पाए.
 
ranveer singh outfit

सुपर मारियो ट्रैक सूट

स्‍टार्स से जब भी फैशन की बात करें तो अक्‍सर लोग आराम को फैशन के साथ जोड़ते हैं लेकिन लगता है रणवीर सिंह के लिए फैशन की परिभाषा काफी अलग है. अपनी फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' के प्रमोशन के दिनों में वह कुछ ऐसे सुपर मारियो ट्रैकसूट स्‍टाइल में नजर आए. इस मारियो ट्रैक सूट में रणवीर सिंह ने अपनी पैंट का एक पैर ऊपर की तरह मोड़ रखा था और इस फनी ड्रेस में उनकी मूछें काफी अजीब लग रही थीं.
 
ranveer singh outfit

आर फॉर रणवीर सिंह

हाल ही में अपनी फिल्‍म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह रेडियो मिर्ची के दफ्तर पहुंचे. लेकिन इस मौके पर भी रणवीर सिंह एक फंकी जैकेट में पहुंच गए जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा था 'आर फॉर'. इस जैकेट के आगे की तरफ एक कैमरा और मुछें बनी हुई थी.
 
ranveer singh outfit

ट्विस्‍ट वाला सूट

पिछले साल रणवीर सिंह जीक्‍यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2016 में हिस्‍सा लेने पहुंचे. यहां रणवीर ने एक सूट पहन रखा था लेकिन  इस सूट में दिए ट्विस्‍ट से यह काफी अजीब बन गया. उन्‍होंने इस सूट के साथ एक ऐसा पैंट पहना जिसकी पेंट का एक पैर प्‍लाजो बॉटम जैसा था. इसके साथ ही रणवीर ने आंखों में काजल भी लगा रखा था.
 
ranveer singh outfit

क्‍या सीधे बिस्‍तर से उठ कर आए रणवीर

अभी तक अपने आउटफिट से रणवीर काफी चौंका चुके थे लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं था. जीक्‍यू मैग्‍जीन के एक इवेंट में रणवीर ने फिर अपना अजीब-ओ-गरीब अंदाज अपनाया. 'बेस्‍ट ड्रेस्‍ड मैन' के इस इवेंट में रणवीर सिंह प्रिंटेड पजामे, साटिन के धारीदार प्रिंट वाले रोब और टीशर्ट के साथ पहुंच गए. इस बार भी रणवीर के सिर पर हैट जरूर थी.
 
ranveer singh outfit

यह क्‍या बन गए रणवीर

हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्‍म रंगून की रिलीज से पहले अपनी प्री-बर्थडे पार्टी दी जिसमें रणवीर के अवतार को देखकर सब दंग रह गए. सोशल मीडिया में को उनके ड्रेस को 'कॉन्‍डोम' से जोड़ कर देख लिया. रणवीर ने सफेद रंग का एक ड्रेस पहना और इसके नीचे सफेर रंग का ही पैंट भी पहना. आप खुद ही देखिए रणवीर सिंह का यह लुक.
 
ranveer singh outfit

रणवीर सिंह इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्‍म में वह एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranveer Singh, रणवीर सिंह, Ranveer Singh Outfits, रणवीर सिंह आउटफिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com