
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई मौकों पर बेहद अजीब ड्रेस पहने नजर आए हैं रणवीर सिंह
हाल ही में शाहिद कपूर की पार्टी में फिर से अजीब ड्रेस में दिखे रणवीर सिंह
रणवीर के ड्रेस को उनके कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर किया गया है ट्रोल
जब रणवीर सिंह बने पोस्टर बॉय
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' काफी हिट रही और इसकी सक्सेस पार्टी में सबकी निगाहें रणवीर सिंह के ऊपर ही थीं. ऐसे में रणवीर इस दौरान पोस्टर प्रिंट का शर्ट और पैंट पहन कर आए. इसके साथ ही रणवीर ने फेडोरा हैट लगा रखा था और पैरों में उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल पहन रखी थीं. रणवीर के इस अनोखे स्टाइल को सब देखते ही रह गए. इस दौरान उनके हाथ में भी चोट लगी हुई थी लेकिन उसके बाद भी रणवीर के मस्ती में कोई फर्क नहीं था.

बाबा सूट में रणवीर सिंह
रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' की एक प्रेस कॉन्फरेंस में अनुष्का शर्मा और फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ एक अनोखे ड्रेस में वहां पहुंच गए. उन्होंने सफेद और गोल्ड कलर का जैकेट और हाफ पैंट पहन रखा था और यह भी फ्लोरा प्रिंट का. रणवीर ने इस ड्रेस के साथ भी हैट तो लगा रखा था लेकिन लोग उनके इस अनोखे ड्रेस से नजर ही नहीं हटा पाए.

सुपर मारियो ट्रैक सूट
स्टार्स से जब भी फैशन की बात करें तो अक्सर लोग आराम को फैशन के साथ जोड़ते हैं लेकिन लगता है रणवीर सिंह के लिए फैशन की परिभाषा काफी अलग है. अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के दिनों में वह कुछ ऐसे सुपर मारियो ट्रैकसूट स्टाइल में नजर आए. इस मारियो ट्रैक सूट में रणवीर सिंह ने अपनी पैंट का एक पैर ऊपर की तरह मोड़ रखा था और इस फनी ड्रेस में उनकी मूछें काफी अजीब लग रही थीं.

आर फॉर रणवीर सिंह
हाल ही में अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह रेडियो मिर्ची के दफ्तर पहुंचे. लेकिन इस मौके पर भी रणवीर सिंह एक फंकी जैकेट में पहुंच गए जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा था 'आर फॉर'. इस जैकेट के आगे की तरफ एक कैमरा और मुछें बनी हुई थी.

ट्विस्ट वाला सूट
पिछले साल रणवीर सिंह जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2016 में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां रणवीर ने एक सूट पहन रखा था लेकिन इस सूट में दिए ट्विस्ट से यह काफी अजीब बन गया. उन्होंने इस सूट के साथ एक ऐसा पैंट पहना जिसकी पेंट का एक पैर प्लाजो बॉटम जैसा था. इसके साथ ही रणवीर ने आंखों में काजल भी लगा रखा था.

क्या सीधे बिस्तर से उठ कर आए रणवीर
अभी तक अपने आउटफिट से रणवीर काफी चौंका चुके थे लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं था. जीक्यू मैग्जीन के एक इवेंट में रणवीर ने फिर अपना अजीब-ओ-गरीब अंदाज अपनाया. 'बेस्ट ड्रेस्ड मैन' के इस इवेंट में रणवीर सिंह प्रिंटेड पजामे, साटिन के धारीदार प्रिंट वाले रोब और टीशर्ट के साथ पहुंच गए. इस बार भी रणवीर के सिर पर हैट जरूर थी.

यह क्या बन गए रणवीर
हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म रंगून की रिलीज से पहले अपनी प्री-बर्थडे पार्टी दी जिसमें रणवीर के अवतार को देखकर सब दंग रह गए. सोशल मीडिया में को उनके ड्रेस को 'कॉन्डोम' से जोड़ कर देख लिया. रणवीर ने सफेद रंग का एक ड्रेस पहना और इसके नीचे सफेर रंग का ही पैंट भी पहना. आप खुद ही देखिए रणवीर सिंह का यह लुक.

रणवीर सिंह इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं