विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

17 सालों में इतनी बदल गईं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी वीरानी

17 साल पहले टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए स्मृति ईरानी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. साल 2000 से 2008 के बीच इसके 1800 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हुए.

17 सालों में इतनी बदल गईं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी वीरानी
स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (41) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस टीवी क्वीन एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए किया था. घर-घर में पॉपुलर हुए इस शो में स्मृति ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 17 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी ने एक खास तस्वीर साझा की है, जिसमें वे तुलसी वीरानी के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. कैप्शन में स्मृति ने बताया कि यह फोटो उस वक्त की है, जब शो की शुरुआत हुई थी. 
 

#17yearsofkyunki #it #began like this

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

3 जुलाई, 2000 को शुरू हुआ यह शो लगातार 8 सालों तक दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना रहा. इसके 1800 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हुए. 6 नवंबर, 2008 को एकता कपूर का यह शो बंद हुआ था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा स्मृति ईरानी 'तीन बहूरानियां', 'मेरे अपने','विरूद्ध' जैसे शो में नजर आईं, लेकिन उन्हें आज भी तुलसी वीरानी के नाम से ही जाना जाता है. 
 

Rishto ke bhi roop badalte hai.....kahani ab bhi wahi #17yearsofkyunki

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

शो के 17 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी मां शोभा कपूर, स्मृति ईरानी और उनके पति जूबिन ईरानी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "रिश्तों के भी रूप बदलते हैं.. कहानी अब भी वही है."
 

A post shared by Zubin Irani (@iamzfi) on

बता दें, मॉडल, ब्यूटी क्वीन से एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी ने साल 2001 में जूबिन ईरानी से शादी की थी. 
जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटा जौहर और बेटी जोइश. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com