विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

ट्विटर के भी 'शहंशाह' बने अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के तीनों खानों को पछाड़ा

ट्विटर के भी 'शहंशाह' बने अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के तीनों खानों को पछाड़ा
फोटो अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से ली गई है
मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया के भी ‘शहंशाह’ हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या 1.7 करोड़ तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान (ट्विटर फॉलोअर्स- 14M), शाहरुख खान (ट्विटर फॉलोअर्स- 15.3M) और आमिर खान (ट्विटर फॉलोअर्स- 14.6M) को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘पीकू’ के कलाकारों ने इस मौके पर अपने प्रशंसकों का आभार जताया। उनका भी जिन्होंने उनकी तारीफ की और उनका भी जिन्होंने उन्हें गालियों से नवाजा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘1.7 करोड़ फॉलोअर..धन्यवाद मेरे सभी विस्तारित परिवार (एक्सटेंडेड फैमिली) के सदस्यों, गैर सदस्यों और होने वाले सदस्यों का। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने प्रशंसा की और जिन्होंने गालियां दी उनका भी धन्यवाद।’’

उन्होंने आगे 1.7 करोड़ फॉलोअरों का शुक्रिया अदा करते हुए उनके घर के बाहर हर रविवार को जमा होने वाले हजारों प्रशंसकों की तस्वीर भी साझा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, अमिताभ बच्चन, 1.7 करोड़ फॉलोअर, Twitter, Amitabh Bachchan, 17 Million Followers