विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2013

आइफा रॉक्स 2013 ने मनाया भारतीय सिनेमा के सौ साल के सफर का जश्न

आइफा रॉक्स 2013 ने मनाया भारतीय सिनेमा के सौ साल के सफर का जश्न
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय सिनेमा के सौ साल के शानदार सफर का जश्न मनाते हुए अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) रॉक्स ने सुनहरे पर्दे के पांच महत्वपूर्ण तत्वों- नायक, नायिकाओं, खलनायकों, संगीत और निर्देशकों को समर्पित एक गीत और नृत्य पेश किया।
मकाउ: भारतीय सिनेमा के सौ साल के शानदार सफर का जश्न मनाते हुए अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) रॉक्स ने सुनहरे पर्दे के पांच महत्वपूर्ण तत्वों- नायक, नायिकाओं, खलनायकों, संगीत और निर्देशकों को समर्पित एक गीत और नृत्य पेश किया।

आइफा रॉक्स की शुरआत तकनीकी पुरस्कार के साथ हुई, जहां अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सिनेमाटोग्राफी और मेकअप सहित कई दूसरी महत्वपूर्ण ट्राफियां मिली।

सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार स्वीकार करते हुए फिल्म के लेखक एवं निर्देशक बासु ने कहा, ‘पटकथा के लिए मुझे मिला यह दूसरा पुरस्कार है। मैं इसे अपनी पत्नी तानी को समर्पित करना चाहता हूं, जिससे बर्फी की अधपकी मेरी पटकथा पर भरोसा किया। मैंने सलीम-जावेद की फिल्मों से ही पटकथा लिखनी सीखी है।’

इस समारोह में अभिनेत्री दिया मिर्जा ने ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘चल प्यार करेगी’ और ‘तेनु लेके मैं जावांगा’ जैसी गीतों पर नृत्य कर हिंदी सिनेमा की भव्य शादियों को मंच पर पेश किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आइफा रॉक्स 2013, IIFA Awards, भारतीय सिनेमा के सौ साल, 100 Years Of Indian Cinema