प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट-2018' में कहा कि ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने और कारोबार सुगमता के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से देश में निवेशकों के लिए माहौल बेहतर हुआ है. यहां शुरू हुई दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिए देश में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. निवेश माहौल को अनुकूल बनाने के लिए पिछले केवल दो वर्षो में ही केंद्र और राज्यों की सरकारों ने 10,000 से ज्यादा कदम उठाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में टैक्स सिस्टम को बेहतर बनया है. हमारी कोशिश इसे और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने की है. उन्होंने कहा कि बिजनेस करना भी आसान हुआ है और बैंकिंग व्यवस्थाएं भी पहले से मजबूत हुईं हैं.
'उत्तराखंड न्यू इंडिया का चमकता हुआ हिस्सा'
पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार सुगमता के मामले में भारत की स्थिति में 42 अंकों का सुधार हुआ है. जीएसटी को स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए मोदी ने कहा कि बैकिंग सेक्टर में भी बहुत सुधार हुआ है, जिससे न केवल बैंकों का कारोबार आसान हुआ है बल्कि उन्हें ताकत भी मिली है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार हुआ है. 100 नये हवाईअड्डे और हैलीपैड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों को हवाई सुविधा देने की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 100 से ज्यादा राष्ट्रीय जलमार्ग भी विकसित किये जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रयास देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं और हम लक्ष्य को पूरा करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पिछले वर्ष ही 10,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार हुआ जो पहले की सरकारों की तुलना में दोगुना है.
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में भी विस्तार किया जा रहा है और सरकार 400 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया भर में वृद्धि का इंजन बनने वाला है.
गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिये भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में भी निवेश की संभावना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इससे देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बडे अस्पताल बनेंगे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा.
उत्तराखंड को न्यू इंडिया में देश का 'चमकता हुआ हिस्सा' बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां निवेशकों के लिए असीम संभावनाओं के अवसर हैं.
पीएम ने कहा कि 'न्यू इंडिया निवेश के लिये बेहतरीन गंतव्य है और 'डेस्टिनेशन उत्तराखंड' इस का चमकता हुआ हिस्सा है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड उन राज्यों में से है जो न्यू इंडिया के तहत जनसांख्यिकीय लाभ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उन्होंने कहा, 18 साल की उम्र के उत्तराखंड को युवा राज्य बताते हुए मोदी ने कहा कि यह युवा आकांक्षाओं से भरा है, उर्जा से ओतप्रोत है और यहां मौजूद असीम संभावनाओं को अवसर में बदलने के लिये त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार भरसक प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी निवेशक को प्रस्ताव की मंजूरी के लिए दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिये ई-परिवेश नाम का पोर्टल काम कर रहा है जिससे प्रक्रिया आसान होने के साथ-साथ तेज भी होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में बीते चार सालों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हाईवेज, एयरवेज और रेलवेज के विस्तार पर काम किया जा रहा है. जिनमें चारधाम आलवेदर सड़क परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रमुख हैं.