विज्ञापन

ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद भी कौन-सी कारें रोज़ चल सकेंगी सड़कों पर...?

??-??? ???????? ???? ???? ?? ??? ?? ???-?? ????? ???? ?? ?????? ?????? ??...?
नई दिल्ली:

दिल्ली में कारों पर 1 से 15 जनवरी तक लागू होने जा रहे ऑड-ईवन फॉर्मूले का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है... लेकिन कई तरह के वाहनों को छूट भी दी गई है, और वे रोज़ाना कार सड़क पर ला सकेंगे... आइए देखते हैं, किन गाड़ियों पर लागू नहीं होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला...

किन कारों को रहेगी ऑड-ईवन से छूट...?

  1. विकलांग व्यक्तियों की कारें...

  2. अकेली महिलाओं की कारें (उन्हें 12 वर्ष की आयु तक के बच्चे को भी साथ ले जाने की छूट होगी)...

  3. सभी वीवीआईपी और वीआईपी - जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर, सभी केंद्रीय मंत्री, संसद में दोनों सदनों के नेता तथा नेता विपक्ष, सभी राज्यों के राज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री (दिल्ली के मुख्यमंत्री को छोड़कर), सुप्रीम कोर्ट के सभी जज, दिल्ली हाईकोर्ट के सभी जज, लोकायुक्त, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त सभी लोग तथा वीआईपी के साथ एस्कॉर्ट के रूप में चलने वाले सभी वाहन शामिल होंगे...

  4. सीएनजी से चलने वाली कारें...

  5. बैटरी-चालित कारें...

  6. सार्वजनिक यातायात के सभी साधन - जैसे, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बसें...

  7. सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं - जैसे, पुलिस (जेल सहित), एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड...

  8. अर्द्धसैनिक बलों के सभी वाहन...

  9. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की कारें...

  10. सभी तरह के दोपहिया वाहन (पहले 15 दिन के लिए... फॉर्मूले के परिणामों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला)...


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन फॉर्मूला, दिल्ली में प्रदूषण, सम-विषम फॉर्मूला, सीएनजी कार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में ट्रैफिक, Odd-even Rule, Delhi Traffic, Delhi Pollution, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com