चारा घोटाला: CBI जज बोले, इन आरोपियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी क्योंकि उन्हें गाय पशुपालन का अनुभव है, 7 बातें

विशेष सीबीआई न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने अदालत में पेश किये गये लालू प्रसाद की ओर इशारा कर पूछा, ‘जेल में कोई दिक्कत तो नहीं?’ जवाब में लालू ने कहा, ‘साहब जेल में मेरे परिचितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.’ न्यायाधीश ने मुस्कराते हुए कहा, ‘इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं जिससे आप सबसे मिल सकें.’

चारा घोटाला: CBI जज बोले, इन आरोपियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी क्योंकि उन्हें गाय पशुपालन का अनुभव है, 7 बातें

चारा घोटाला: CBI जज बोले, इन आरोपियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी क्योंकि उन्हें गाय पशुपालन का अनुभव है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़ें तीन साल और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. इस मामले की सुनवाई के दौरान कई बार सीबीआई जज शिवपाल सिंह और लालू प्रसाद यादव के बीच हल्‍की फुल्‍की हंसी मजाक देखने को मिली.

लालू और जज शिवपाल के बीच कोर्ट में हुई ये सात बातें

  1. सीबीआई जज ने शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आरोपियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी क्योंकि उन्हें गाय पशुपालन का अनुभव है. 

  2. विशेष सीबीआई न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने अदालत में पेश किये गये लालू प्रसाद की ओर इशारा कर पूछा, ‘जेल में कोई दिक्कत तो नहीं?’ जवाब में लालू ने कहा, ‘साहब जेल में मेरे परिचितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.’ न्यायाधीश ने मुस्कराते हुए कहा, ‘इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं जिससे आप सबसे मिल सकें.’

  3. लालू ने जज से कहा कि हमने कुछ नहीं किया जज साहब, जेल में बहुत ठंड लगती है. इस पर जज ने कहा, 'तबला बजाइये.' 

  4. जज ने लालू से कहा कि आपकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की व्यवस्था के बारे में विचार किया जा रहा है.  इस पर लालू ने अनुरोध भरे स्वर में कहा, ‘साहब मुझे अदालत में सशरीर बुलाकर अपना फैसला सुनायें.’ इस पर अदालत ने कहा, ‘आपकी पेशी अदालत में कैसे करायी जाये इसके बारे में कल ही फैसला करेंगे.’ लालू ने कहा, ‘साहब फैसला देने के पहले ठंडे दिमाग से विचार करियेगा.’ इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘आपके शुभचिन्तक दूर-दूर से फोन कर रहे हैं.’ 

  5. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जेल में एक किन्नर भी बन्द है, गलती से आ गया है.’ इस पर न्यायाधीश ने भी हल्के अंदाज में कहा, ‘आप हैं तो सब ठीक हो जायेगा.’ 

  6. लालू यादव ने जज से कहा कि उन्होंने लॉ की डिग्री ली है. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट दोनों जगह उनका रजिस्ट्रेशन भी है. तब जज शिवपाल सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी डिग्री दिखानी चाहिए. उन्होंने लालू यादव को सुझाव भी दिया कि आप जेल में बैठे-बैठे कोई दो-तीन महीने वाला कोर्स कर लें जिससे जेल के अन्य कैदियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

  7. लालू यादव ने जज से कम से कम सजा देने की गुहार लगाई. इस पर जज सिंह ने कहा कि उन्हें भी बहुत फोन आते हैं कुछ फोन लालू यादव के लिए भी होते हैं. लेकिन ये सब कुछ मजाक में चल रहा था. इसके बाद उन्होंने साफ कहा कि कितने साल की सजा.. इस पर उन्होंने अभी अपना दिमाग नहीं लगाया है. लालू ने अश्वासन दिया कि उनकी पार्टी का कोई नेता कार्यकर्ता अगर नारा लगाएगा तो उसे वे पार्टी से बाहर कर देंगे. 


VIDEO: तेजस्वी यादव ने कहा, फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे