![????? ??????? ?? ?????? ?? ????? ????? ?? ???? ???? ?? ????? ?? ???? ??????, 5 ??? ?????... ????? ??????? ?? ?????? ?? ????? ????? ?? ???? ???? ?? ????? ?? ???? ??????, 5 ??? ?????...](https://drop.ndtv.com/images/homepage/2a6wcsy9_kamalnathoath650_17_December_2018_8-05-25PM.jpg)
कमलनाथ (Kamal Nath) मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. पद और गोपनियता की शपथ (Kamal Nath Oath Ceremony) लेने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपने वादे के मुताबिक किसानों के कर्ज़ माफ (Loan Waiver) करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए. बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने से पहले ही कहा कि था कि वे 10 दिनों से पहले ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दस्तखत के बाद किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ हो गए. मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं. उन्होंने कहा, 'सोमवार शाम जारी आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश शासन एतद् द्वारा निर्णय लिया जाता है कि मध्यप्रदेश राज्य में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाए गए किसानों के दो लाख रुपये की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ किया जाता है.'
एमपी के किसानों का कर्ज माफ
मध्यप्रदेश में कर्ज माफी जून 2009 के बाद के कर्जदार किसानों की होगी. कर्जमाफी से राज्य के लगभग 33 लाख किसानों को फायदा होगा.
मध्यप्रदेश के किसानों पर सहकारी बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण विकास बैंक और निजी बैंकों का 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है.
राज्य में 56 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 41 लाख किसानों ने लिया है, वहीं, लगभग 15 हजार करोड़ रुपये डूबत कर्ज (एनपीए) है.
माना जा रहा है कि लगभग 1 लाख 87,000 करोड़ के कर्ज में डूबी राज्य सरकार पर इससे और 20,000 करोड़ का भार आएगा.
कर्ज माफी के लिए फिलहाल जिस फॉर्मूले पर मंथन हो रहा है, उसमें डूबत कर्ज को माफ करने के साथ नियमित कर्ज पर लगभग 25 हजार रुपये प्रोत्साहन दिया जाएगा.