विज्ञापन

Covid Variant 'BF.7': चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 की भारत में एंट्री, जानें 10 जरूरी बातें

चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 ने भारत में दस्तक दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच करने को कहा है. अब चीन से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

Covid Variant 'BF.7': ??? ??? ????? ????? ???? ???????? ?? ??????? BF.7 ?? ???? ??? ??????, ????? 10 ????? ?????
कोरोना की नई चुनौतियों से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने टास्क गठित करने की घोषणा की है
नई दिल्ली:

चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 ने भारत में दस्तक दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच करने को कहा है. अब चीन से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

  1. भारत में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के अब तक चार मामले सामने आए हैं. इनमें से दो केस गुजरात से, 2 ओडिशा से हैं. ये ओमिक्रॉन सब वेरिएंट चीन, अमेरिका और ब्रिटेन समेत बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में पहले ही पाया जा चुका है.

  2. कोरोना केस के मद्देनजर सरकार ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है. मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है. साथ ही सरकार ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

  3. भारत में इस सब वेरिएंट का जुलाई में एक,  सितंबर में दो और नवंबर में एक मामला मिला है. गुजरात सरकार का कहना है कि उनके यहां मिले दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया था और अब वो ठीक हो चुके हैं.

  4. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि वे अपने यहां के कोरोना पॉजिटिव केस का सैंपल केंद्र की एजेंसी के पास जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए जरूर भेंजे. 

  5. कोरोना की नई चुनौतियों से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने टास्क गठित करने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार हालात का आकलन करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेगी.

  6. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि भारत में अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है. मौजूदा और उभरते वेरिएंट पर नज़र रखने के लिए लगातार निगरानी की जरूरत है.

  7. ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है. इसके कई सब वेरिएंट हैं, जैसे- BA.1, BA.2, BA.5 वगैरह. ओमिक्रॉन का ऐसा ही एक लेटेस्ट सब वेरिएंट है BA.5.2.1.7 जिसे शॉर्ट में BF.7 कहा जा रहा है.

  8. BF.7 वेरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है जिसका नाम है R346T. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से इस वेरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता.

  9. BF.7 की R0 वैल्यू 10 से 18.6 है. यानी इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति औसतन 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. WHO के अधिकारियों का मानना है कि ये अब तक के सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा है.

  10. चीन में अचानक कोरोना संक्रमण फैलने के लिए BF.7 वेरिएंट सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये वेरिएंट इम्यून सिस्टम से बच निकलता है, संक्रमित होते ही व्यक्ति स्प्रेडर बन जाता है और तेजी से लोगों को संक्रमित करता है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com